Thursday, November 6, 2008

sonal shah an indin who is part of obama's economic team

अमेरिका भी भारतीय अथॆव्यवस्था और उसके अथॆशाशास्त्री को गंभीरता से लेने लगा है। इसका मिसाल है अथॆशास्त्री सोनल शाह का भावी अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा की इकनॉमी टीम में शामिल करना। जिस प्रकार से अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा की टीम में अथॆशास्त्री सोनल शाह के शामिल होने की खबरे आ रही है, उसे देखकर तो लगता ऐसा ही। ये अगल बात है कि उनका परिवार ३२ साल पहले अमेरिका शिफ्ट हो गया था, लेकिन हैं तो हिन्दुस्तानी इस बात को कैसे भूला जा सकता है। भारतीय को इस बात का गवॆ जरूर होगा कि अमेरिकी अथॆव्यवस्था में एक सूरमा हिन्दुस्तानी भी शामिल है, जो शकि्तशाली लोकतंत्र की भावी अथॆनीति में अपनी अहम् भूमिका बखूबी निभा सकता है। सोनल शाह (४०) की है और अमेरिका में ४० या फिर उससे उपर वाले को युवा माना जाता है। सोनल एक भारतीय महिला का एक सशक्त छवि लेकर उभरेंगी। शाह को २००३ में इंडिया एब्रॉज की ओर से पसॆन आफ द ईयर भी चुना गया। इसके अलावा उन्होंने भारतीय टैलेंट को और निखारने के लिए एक इंडीकॉप नाम से एनजीओ भी चलाती हैं। यह एनजीओ एक साल तक भारतीय अमेरिकी को फेलोशिप भी देती है, जो विकास को महत्व रखने वाले प्रोजेक्ट पर काम करते हैं। सो मेरी ओर से सोनल शाह को कोटिशः बधाई...

No comments: